Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

थ्री फेस लाइन की चपेट में आने से कर्मचारी झुलसा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदर थाना इलाके के बूंटिया गांव में रविवार सुबह बिजली के पोल पर थ्री फेस लाइन ठीक करते समय करंट लगने से ठेकेदार का कर्मचारी झुलस गया। जिसको साथी कर्मचारी और गांव के लोगों ने डीबी अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा भी पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी जुटाई।कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने बताया कि बूंटिया निवासी कपिल कस्वां (27) बिजली के ठेकेदार के अंडर काम करता है। रविवार सुबह कपिल कस्वां गांव में थ्री फेस लाइन को ठीक करने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा था। तभी थ्री फेस लाइन की चपेट में आने से उसके करंट लग गया। जिससे वह बिजली पोल से नीचे गिर गया। करंट लगने से उसकी कमर, हाथ, पैर और गर्दन झुलस गई। जिसका एमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिजली के करंट से झुलसे कपिल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसको जयपुर रेफर कर दिया।