Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर में बेतरतीब अतिक्रमण हटाने से रास्ते बंद, जनता परेशान

Roads blocked in Sardarshahar due to haphazard encroachment removal

सरदारशहर, संवाददाता: जगदीश लाटा
शहर में नगरपरिषद द्वारा गुरुवार से चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान अब जनता की परेशानी का कारण बन गया है।
मंगलवार को काका परिसर और बस स्टैंड रोड पर की गई कार्रवाई के चलते रास्ते बंद कर दिए गए, जिससे वाहन चालकों और सवारियों को भारी दिक्कत हुई।

मलबा और कीचड़ से हाल बेहाल
राजवाला कुआं से आगे की वन वे सड़क पर मलबा नालियों में जमा हो गया है।

  • नालियां जाम होने से जगह-जगह पानी भर गया है।
  • कीचड़ से पैदल चलने वालों को भी दिक्कत हो रही है।
  • अभियान के बाद मलबा तुरंत नहीं हटाया गया, जिससे रास्ता और बिगड़ गया।

बस स्टैंड रोड बना बड़ा जाम पॉइंट
सोमवार शाम और रात को भी बस स्टैंड रोड बंद रहने से

  • ई-रिक्शा, बाइक और यात्रियों को रूट बदलना पड़ा
  • डबल टाइम लग रहा है स्टैंड तक पहुंचने में।
  • मुख्य रास्ते को गलियों में डायवर्ट करने से ट्रैफिक दबाव बढ़ा

योजनाबद्ध तरीके की कमी से जनता त्रस्त
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि,

यदि यह अभियान योजना से होता और मलबा तुरंत हटाया जाता, तो इतनी परेशानी नहीं होती।”