सरदारशहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, कई दुकानदारों ने खुद हटाया सामान
सरदारशहर | [जगदीश लाटा ]
नगरपरिषद सरदारशहर द्वारा शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बुधवार को बड़ा अभियान शुरू किया गया। जैसे ही नगर परिषद का पिला पंजा चला, कई दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
राज वाले कुएं से बस स्टैंड तक चली कार्रवाई
नगरपरिषद की टीम ने राज वाले कुएं से कच्चा बस स्टैंड तक की मुख्य सड़क पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया।
- कुछ दुकानदारों ने चौकियां रखकर रास्ता घेर रखा था।
- कुछ ने दुकान के सामने अस्थायी ढांचे बनाकर पट्टियाँ लगा रखी थीं।
कार्रवाई से पहले सभापति राजकरण चौधरी ने दुकानदारों को समझाइश दी और सहयोग की अपील की। कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया।
5 दिन पहले से चल रही थी तैयारी
सभापति राजकरण चौधरी ने बताया:
“पिछले 15 दिनों से हमने लगातार निरीक्षण किया और व्यापारियों को पहले ही चेताया गया था। अब समय आ गया था कि सार्वजनिक रास्ते को साफ किया जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क चौड़ी होने से एम्बुलेंस व अन्य वाहनों को सरकारी अस्पताल तक पहुंचने में सुविधा होगी।
अगला चरण: बीकानेर रोड, सब्जी मंडी व रेलवे स्टेशन
नगरपरिषद अब अतिक्रमण हटाओ अभियान को सूर्य मंदिर से लेकर बीकानेर रोड के पांच भाई चौक, लेडिज मार्केट, सब्जी मंडी, शिव मार्केट और रेलवे स्टेशन तक विस्तारित करेगी।