Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित होने से छूट

कोषाधिकारी रामधन ने बताया

चूरू, कोषाधिकारी रामधन ने बताया कि राज्य सरकार के पेंशनरों को जीवित प्रमाण प्रस्तुत किये बिना पेंशन वितरित किये जाने की अवधि 31 मार्च 2023 अथवा मोबाईल एप तैयार होने तक (जो भी पहले हो) तक बढ़ाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। पेंशनर्स से व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कोषालय ,चूरू में जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करना फिलहाल बंद कर दिया गया है। उन्होंने समस्त राज्य पेंशनर्स को सलाह दी है कि अग्रिम आदेशों तक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु कोष कार्यालय, चूरू में उपस्थित नहीं हों।