Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

मशीन से चारा काट रहा किसान हुआ हादसे का शिकार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के बूंटिया में बुधवार को खेत में कुट्टी मशीन से चारा काट रहे एक किसान का हाथ मशीन में फंस गया। किसान की चीख सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उनके हाथ को मशीन से निकाला, लेकिन हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। परिजनों ने घायल किसान को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार बूंटिया निवासी अमर सिंह सरावग (47) खेत में कुट्टी मशीन से चारा काट रहे थे, तभी उनका हाथ मशीन में फंस गया। हादसे के दौरान किसान की चीख सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उनके हाथ को मशीन से निकाला, लेकिन हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया।गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका तत्काल इलाज शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों की भीड़ जमा हो गई। अस्पताल चौकी के कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी जुटाई। वर्तमान में किसान अमर सिंह का अस्पताल में इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।