Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

चूरू,[सुभाष प्रजापत ] चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत में सिंचाई के लिए पानी की पाइप लाइन को बदलने गया था।किसान की पहचान वार्ड 43 निवासी टोरू उर्फ छोटू मेघवाल (35) के रूप में हुई है। गुरुवार शाम को टोरू अपने खेत में सिंचाई के लिए पानी की पाइपलाइन को बदलने गया था। पाइप लाइन बदलते समय अचानक उसे करंट का झटका लगा और वह बिजली की लाइन से चिपक गया। परिवार को घटना की जानकारी अगले दिन शुक्रवार सुबह तब मिली, जब वे खेत पहुंचे।कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि किसान के बड़े भाई विनोद बालाण ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डीबी अस्पताल की मॉर्चुरी में भेजा। शुक्रवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।