Posted inChuru News (चुरू समाचार)

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले चल रहा धरना समाप्त | churu |rajaldesar |

Farmers end protest in Rajaldesar after talks with officials

राजलदेसर, चुरु[सुभाष प्रजापत ] — संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले चल रहा धरना आखिरकार 17 दिन बाद समाप्त हो गया।
धरना समाप्ति का निर्णय उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा से वार्ता के बाद लिया गया।

मुख्य मांगें क्या थीं ?

धरने के दौरान किसानों ने दो प्रमुख मांगें रखीं:

  • पंचायत समिति की स्थापना
  • कृषि उपज मंडी की सुविधा

धरनास्थल से कस्बे में रैली निकाली गई और एनएच-11 पर चक्काजाम की चेतावनी दी गई थी। स्थानीय बाजारों में इसका मिला-जुला असर देखा गया।

प्रशासन और किसानों के बीच सहमति

उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने किसानों से संवाद कर धरना समाप्त करवाया
उन्होंने आश्वासन दिया कि मांगों को सरकार तक भिजवाया जाएगा

तहसील अध्यक्ष कामरेड भादर भाम्भू ने कहा:

“हमें कृषि मंडी पर सकारात्मक जवाब मिला है। पंचायत समिति के लिए 12 मई तक इंतजार करेंगे। अगर तब तक हल नहीं मिला, तो फिर से धरना देंगे।”

कौन-कौन रहा मौजूद?

  • तहसीलदार जितेन्द्र सिंह
  • थानाधिकारी कमलेश कुमार (जाप्ते के साथ तैनात)
  • सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण धरनास्थल पर मौजूद रहे।