Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से किसान की मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव में खेत में कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से किसान कुंड में गिर गया। जिसको खेत में मौजूद परिजन और ग्रामीणों ने कुंड से बाहर निकाला और निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची अस्पताल चौकी पुलिस ने किसान के शव को मॉर्चरी में रखवाया। मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।दूधवाखारा पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश सिंह ने बताया कि भोलूसर निवासी गोपाल ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई पन्नालाल उमर (45) सोमवार को अपने खेत में फसल पर स्प्रे करने गया था। इस दौरान वह खेत में बने कुंड से पानी निकालने गया था, जहां पैर फिसलने पर कुंड में गिर गया। जिसे बाहर निकालकर डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़ सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए। जिन्होंने घटना की जानकारी दी।