Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

खरीद केंद्र पर आकर तुलाई कराएं किसान

चूरू, जिले मे न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2024-25 में दलहन-तिलहन में मूंग की खरीद 6 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं 2 ग्राम सेवा सहकारी समितियो कुल 08 खरीद केन्द्रों पर 15 अक्टूबर को शुरू की गई है। उप रजिस्ट्रार विभा खेतान ने बताया कि जिले में अब तक पंजीकृत कुल 11823 टोकन के विरूद्ध 4225 टोकन जारी किए गए हैं, जिस पर 2660 किसानों ने ही अभी तक तुलाई करवाई है। खेतान ने किसानों से अनुरोध किया है कि अपने मोबाइल पर आए एसएमएस को पढ़कर आंवटित तिथि को अपने खरीद केन्द्र पर आकर जींस की तुलाई करवाएं।