Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

किसान 72 घंटे में दे फसल में नुकसान की जानकारी

चूरू, मौसम में परिवर्तन से असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान होने की स्थिति में फसल बीमा कराने वाले किसान अपनी परिवेदना फसल बीमा कंपनी को टोल फ्री नंबर 1800-102-4088 पर 72 घंटे में भेज सकते हैं। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) अजीत सिंह ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग के फील्ड में कार्यरत कार्मिकों को भी उनकी परिवेदना फसल बीमा कंपनी को पहुंचाने में उनका सहयोग करेंगे।