Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

मोबाईल ऐप से स्वयं किसान कर सकेंगे गिरदावरी

चूरू, किसान अब मोबाइल एप्प से स्वयं गिरदावरी कर सकेंगे। जिला भू-अभिलेख शाखा प्रभारी चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि रबी संवत-2081 की खसरा गिरदावरी का कार्य मोबाईल ऐप के माध्यम से 01 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ हो गया है। फसल रबी संवत -2081 की गिरदावरी में किसानों को प्रेरित करते हुए बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अनुसार अधिकाधिक खसरों की स्वयं किसानों के द्वारा (प्रति तहसील न्यूनतम 10 प्रतिशत खसरों की) गिरदावरी करावाये जाने का प्रावधान किया गया है। किसानों द्वारा गिरदावरी कार्य के लिए ‘राज किसान गिरदावरी मोबाईल ऐप‘ को अपने मोबाईल पर इंस्टॉल कर संबंधित हल्का पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक से मोबाईल ऐप का प्राथमिक प्रशिक्षण प्राप्त कर फसल रबी संवत 2081 की गिरदावरी स्वयं की जा सकेगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक किसान अपने जन-आधार की सीडिंग गिरदावरी ऐप में करवाएं ताकि किसान स्वयं अपने खाता/खसरों की गिरदावरी कार्य मोबाईल ऐप से कर सकें।