Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

किसान 31 जुलाई तक करा सकेंगे फसल बीमा

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के जिला समन्वयक रूचिन ने बताया

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना चूरू के किसानों के लिए महत्त्वपूर्ण योजना है और इसका समुचित प्रचार-प्रसार होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे किसानों को समुचित ढंग से जागरुक करें और यह सुनिश्चित करें कि बीमा का लाभ लेने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के जिला समन्वयक रूचिन ने बताया कि प्रचार रथ द्वारा लीफ लेट वितरण, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, वीडियो फिल्म के माध्यम से व्यापक प्रचार- प्रसार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो ऋणी किसान खरीफ फसल की बीमा से अलग होना चाहते हैं, वे 24 जुलाई तक बैंक में अपना लिखित घोषणा पत्र जमा करवाकर ऎसा कर सकते हैं। खरीफ में ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों के फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई निधारित है। जिले की प्रत्येक तहसील के चुने हुए गांवों में महिला एवं किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को योजना की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि 29 जुलाई तक बोई गई फसल का स्व प्रमाणित पत्र बैंकों में जमा करवाएं ताकि बोई गई फसल का ही बीमा हो। इस दौरान एलडीएम नरेश नागपाल, कृषि सहायक निदेशक मोहनलाल सहित अधिकारीगण मौजूद थे।