Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

रीको इंडस्ट्रीज एरिया में चार हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में दहक उठी आग

आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदेशा

चुरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सरदार शहर बीकानेर रोड पर स्थित रीको इंडस्ट्रीज एरिया में चार हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग दहक उठी। आग दोपहर 3 बजे लगी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि 3 घंटे से काबू में नहीं आ पाई है। आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदेशा है। आग बुझाने के लिए सरदार शहर, रतनगढ़, श्रीडूंगरगढ़, तारानगर सहित 7 शहरों से दमकल बुलाई गई हैं। 3 घंटे से दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन शाम 6 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। आग के बीच से ही लोग अपनी फैक्ट्री से सामान बाहर निकालने में जुटे रहे।बताया जा रहा है कि एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में वेल्डिंग मशीन से काम चल रहा था। चिंगारी गिरने से आग भड़क गई। आग ने फैक्ट्री में विकराल रूप ले लिया। आग फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रम तक पहुंची तो अचानक तेजी से भड़क गई और दूसरी फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया। सरदार शहर में 8 दमकलें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे नगर पालिका चेयरमैन राजकरण चौधरी ने पीएचडी विभाग में उपस्थित पानी के टैंकरों को रीको इंडस्ट्रीज एरिया पहुंचाने की अपील की। आगजनी में करीब 10 करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।आगजनी को देखते हुए पास की अन्य फैक्ट्रियों में रखा सामान निजी वाहनों में डालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल आग फैलती जा रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद है। उपखंड अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। उच्च अधिकारियों को आग की सूचना दी है। सभी अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।