Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सर्किट हाउस के पीछे विस्फोट के बाद गैरेज में लगी आग

आग की चपेट में आई चार कार, दो जलकर हुई खाक

अवैध गैस रिफलिंग की व्यक्त की जा रही है आशंका

चूरू, [दीपक सैनी ] जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस के पीछे शुक्रवार को एक गैराज में धमाके के साथ लगी आग के बाद गैराज में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते गैराज में खड़ी कार में लगी आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि चंद मिनटों में गैराज में खड़ी अन्य कारो को भी अपनी चपेट में ले लिया और गैराज में लगी इस भीषण आग की चपेट में आयी चार गाड़ियों में से दो जलकर खाक हो गयी। वही इस हादसे में दो महिला, एक पुरुष व एक बच्चे सहित कुल चार लोग झुलस भी गए जिनका राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चिकित्सक उपचार कर रहे है। वही गैराज में लगी इस भीषण आग की वजह यहां अवैध रूप से हो रही रिफलिंग की और भी इशारा कर रही है क्योंकि मौके पर जलकर राख हुई गाड़ियों के पीछे रिफलिंग करने वाली मशीन पड़ी थी। इतना ही नही जलकर खाक हुई गाड़ियों में से एक कार में गैस किट लगी थी और उसमें एक घरेलू सिलेंडर भी पड़ा था। जिसके फटने से कार के परखच्चे उड़ना माना जा रहा है। वही जो महिला और बच्चे घायल हुए है वह हादसे के वक्त कार में बैठे थे और अवैध रूप से रिफलिंग करते समय यह हादसा होने की आशंका लोगो द्वारा व्यक्त की जा रही है। मौके पर लगी भीड़ ने नगर परिषद दमकल और पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुँची नगर परिषद की दमकलों ने आग पर काबू पाया तो पुलिस पहुंचने से पहले ही मौके से गैराज मालिक फरार हो गया। शुक्रवार शाम हुआ यह हादसा कई लोगो की जान भी ले सकता था क्योकि जिस गैराज में आग लगी है वहा से चंद कदमो की दूरी पर गैस सिलेंडरों का गोदाम है और आस पास रिहायशी इलाक़ा होने के चलते काफी संख्या में यहां लोग निवास करते है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी जन हानि होने की सम्भावना से भी मना नहीं किया जा सकता। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना सीआई सुभाष चंद्र कच्छावा ने बताया कि सर्किट हाउस के पीछे स्थित गैस एक्सचेंजिंग किट लगाने के कारखाने में आग लगने की सूचना मिली मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल को बुलाया गया। एक महिला के झुलसने की जानकारी मिली जिसको अस्पताल भेजा गया। जाँच जारी है। वही इस घटना को शहर में सुनने वाले हर व्यक्ति के शरीर में सिरहन सी दौड़ गई लिहाजा यह भी जाँच का विषय है कि यहाँ पर अवैध गैस रिफलिंग की जा रही थी या नहीं। शहर के ऐसे महत्वपूर्ण इलाके में यदि अवैध गैस रिफलिंग की जा रही तो यह भी कई सवाल खड़े करता है।