Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित, एसडीएम ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

चूरू, जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण स्थल रतन देवी सेठिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मतदान अधिकारियों हेतु आयोजित प्रथम प्रशिक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रमेश कुमार ने निरीक्षण कर निर्देश दिए। रिटर्निंग अधिकारी रमेश कुमार ने मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रारम्भ करने से पूर्व मॉक पोल करना, सी आर सी करना, पुनः मतदान मशीन को वास्तविक मतदान हेतु तैयार करना, पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारियों को पूर्ण सजगता और एक्यूरेसी के साथ चुनाव कार्य सम्पन्न करवाना है। साथ ही निर्देशित किया कि किसी प्रकार की शंका समाधान हेतु सुविधार्थ व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया है। स्थानीय प्रशिक्षण पर्यवेक्षक डॉ सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि 1200 मतदान अधिकारियों को पोल प्रोसेस और ईवीएम हैण्ड्सऑन का प्रशिक्षण दिया गया । उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को होम वोटिंग हेतु मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस दौरान डॉ सरदार सिंह रेवाड़, डॉ मदनलाल पिलानिया, मनोहर सिंह शेखावत, प्रकाश कुमार, अमित दर्जी, वेद प्रकाश भाम्भू, पप्पूराम गौणा, राजेन्द्र स्वामी, मनोज शर्मा, महेन्द्र कुमार, हेमाराम मेघवाल, सुरेश रताना, लक्ष्मण पूनियां, ओमप्रकाश, जितेंन्द्र, नरेश कुमार, राजेश, धर्मेन्द्र, मनोज कुमार, भंवरलाल बुडानिया सहित नगरपरिषद से सफाई कार्मिक उपस्थित रहे।