Posted inChuru News (चुरू समाचार)

लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण तरीके से करवाने को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत] कस्बे में रविवार को लालभवन स्कूल के पास से लोकसभा चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में करवाने के लिए आमजन को निर्भीकता से चुनाव भाग लेने के लिए पुलिस थाना राजलदेसर की ओर से थाना प्रभारी गीता रानी बिश्नोई के नेतृत्व में बीएसएफ जवान व पुलिस जवानों का संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाला गया ।बंडवा,बिनादेसर, भानुदा,बलरामपुरा, हामुसर, परसनेऊ, लाछड़सर में लोकसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुए बीएसएफ और पुलिस का संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया । इस अवसर पर थानाधिकारी गीता रानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्ण संपन्न करवाने को लेकर बीएसएफ जवान व पुलिस जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया ।