रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम में आज ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने नुवा रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले घुमंतु परिवारों को पूरी सब्जी एवम लड्डू के पैकेट देकर उनकी सेवा की गई। ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ द्वारा आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को कई स्थानों पर अलग-अलग जगह घुमंतू परिवारों में भोजन के पैकेट बांटे गए। धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि श्रावण एवम भाद्रपद के महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने, गरीबों को दान करने और व्रत रखने से बहुत लाभ होता है। ट्रस्ट प्रभारी राजीव मंगलहारा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम में लगातार आज तीसरी बार भोजन वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसके झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों में भोजन पैकेट वितरित किए गए ट्रस्ट द्वारा समय समय ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है चाहे वो दीपावली हो या होली । इन परिवारों से जुड़ने का मुख्य उद्देश्य इस परिवारों को समाज एवम वर्ग की मुख्य धारा में जोड़ना इनके सुख दुख में इनके साथ खड़ा रहना है ताकि ये लोग कभी अपने आप को अकेला ना समझे । ट्रस्ट द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में इन परिवारों को जानकारी दी गई एवम उन योजनाओं का लाभ भी इन परिवारों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा |आज के कार्यक्रम में ट्रस्ट प्रभारी राजीव मंगलहारा, अनूप पीपलवा,भानूप्रकाश दुगोलिया,मनोज हारित, प्रियव्रत पारीक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा कच्ची बस्ती में बांटे भोजन के पैकेट
