चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘शुद्ध आहार – मिलावट पर वार’ अभियान के तहत चूरू जिले में 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच 433 खाद्य सैंपल लिए गए।
इनमें से 66 सैंपल सब स्टैण्डर्ड और 1 सैंपल अनसेफ पाया गया। विभाग ने अब तक 63 प्रकरण न्यायालय में पेश कर दिए हैं, जिनमें से 4 मामलों में सज़ा और 50,000 रुपये जुर्माना लगाया गया।
किन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई?
जिन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया, वे हैं:
- मैसर्स जाजोदिया ट्रस्ट, सालासर – ₹10,000
- पिंक बेरी फूड एंड बेवरेज, रतनगढ़ – ₹20,000
- द ब्लैक बुल रेस्टो, सुजानगढ़ – ₹10,000
- रियल बेकरी, रतनगढ़ – ₹10,000
अभी भी 59 मामले न्यायालय में विचाराधीन
59 अन्य मामले अभी न्यायिक प्रक्रिया में हैं। इन सैंपलों में शामिल हैं:
- एयर प्लाजा, चूरू
- चौखी ढाणी होटल, सुजानगढ़
- प्रजापति मिष्ठान भंडार, सालासर
- शेखावाटी मिष्ठान भंडार, सालासर
- बालाजी खल एंड ऑयल, सालासर (अनसेफ घोषित)
- कृष्णा आइस फैक्ट्री, सुजानगढ़
- राजेन्द्र कुमार, राजलदेसर
- महावीर मावा भंडार, चूरू
- डायमंड पनीर, सरदारशहर
- बाबा पनीर भंडार, राजगढ़
- अनिता स्वीट्स, सुजानगढ़
- फरसाराम रंगाईसर, सरदारशहर
- आदि।