Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अपात्र परिवारों के लिए राहत, गिव-अप योजना की तारीख बढ़ी | churu news

Sikar food security scheme give up campaign update

चूरू में खाद्य सुरक्षा योजना का गिव-अप अभियान अब 31 मई तक

अब तक 4678 परिवारों ने हटवाया नाम, अपात्रों पर कार्रवाई भी जारी

चूरू, 01 मई।
राज्य सरकार द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लाभार्थियों को स्वेच्छा से बाहर होने का एक और मौका मिला है। रसद विभाग ने गिव-अप अभियान की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई, 2025 कर दिया है।


अब तक हटवाए गए 21009 लाभार्थी

जिला रसद अधिकारी (DSO) साक्षी पुरी ने जानकारी दी कि इस अभियान में अब तक 4678 परिवारों के 21009 लोगों ने खुद का नाम हटवाया है। यह पहल सरकारी संसाधनों का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।


अपात्रों को भेजे जा रहे नोटिस

उन्होंने बताया कि विभाग हर सप्ताह 20 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी कर रहा है। अभी तक 200 लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं, जिनमें 31 सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। इन मामलों में विभाग वसूली की प्रक्रिया भी शुरू कर चुका है।

“जनता की सहभागिता से ही योजना की पारदर्शिता बनी रह सकती है,”
साक्षी पुरी, जिला रसद अधिकारी, चूरू


नए आवेदन भी हो रहे स्वीकार

इसके साथ ही, 26 जनवरी, 2025 से नए पात्र परिवारों के लिए नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। अब तक 32180 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। यदि आप खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो समय रहते आवेदन करें।


जानें कैसे हटवाएं या जुड़वाएं नाम

  • नाम हटवाने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या जिला रसद कार्यालय जाएं।
  • नए आवेदन के लिए पोर्टल पर लॉगिन कर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

महत्वपूर्ण:
31 मई, 2025 के बाद बिना सूचना के अपात्र पाए गए लाभार्थियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।