Posted inChuru News (चुरू समाचार)

विवाह के उपलक्ष में आपणी पाठशाला के बच्चों को खिलाया खाना

चूरू, घांघू के सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह नेहरा एवं पूर्व सरपंच नाथी देवी ने अपने पुत्र अभय के विवाह के उपलक्ष में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित आपणी पाठशाला में अध्ययनरत झुग्गी-झोंपड़ियों के निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को खाना खिलाकर उनके साथ अपनी खुशी साझा की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में घांघू निवासी महावीर सिंह नेहरा के बेटे अभय नेहरा का विवाह लाखलाण निवासी इंद्रसिंह श्योराण एवं सुमनदेवी की बेटी प्रीति के साथ बिना दहेज के संपन्न हुआ था। इस दौरान नेहरा दंपत्ति ने आपणी पाठशाला की शैक्षणिक एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और कहा कि आज के समय में इस प्रकार गरीब बच्चों के लिए समर्पित प्रयास निस्संदेह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आपणी पाठशाला ने गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को मुख्य धारा में लाने का जो प्रयास किया है, वह अपने आप में अद्भुत है। उन्होंने पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों से संवाद किया और उन्हें मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी।

सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने आपणी पाठशाला की गतिविधियों एवं नेहरा परिवार की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वास्तव में यही कार्य है, जिससे समाज के अंतिम छोर पर खड़़ा व्यक्ति लाभान्वित हो सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सच में वह शेरनी का दूध है, जिसे पीने वाला दहाड़ेगा। ऐसे में ये गरीब और निर्धन परिवारों के बच्चे भी पढ़-लिखकर एक दिन कामयाब होंगे और आपणी पाठशाला की सार्थकता साबित होगी। इस दौरान नेमीचंद जांगिड़, संजय दर्जी, सौरव नेहरा, अभय नेहरा, प्रियंका नेहरा, मुस्कान संस्थान के कोषाध्यक्ष अजय गोयल, उपाध्यक्ष सुमित गुर्जर, ओमप्रकाश, मुकेश मील, ताराचंद, अशोक, आदिल, चांद नाथ, सरोज, लोकेश, प्रमोद कुमार, विक्की शर्मा, कमल नैण, मनरूप बेनीवाल आदि मौजूद थे।