Posted inChuru News (चुरू समाचार)

डॉ.अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन राजस्थान (अजाक) की तहसील ईकाई का गठन

चूरू, मेघवाल गेस्ट हाउस रतनगढ़ में अजाक संगठन की रतनगढ़ तहसील ईकाई की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अशोक आलड़िया ने की । आज के अतिथि नायब तहसीलदार चुन्नी लाल मेघवाल, एसीबीईओ उमेश जाखड़, डिप्टी सीएमएचओ डॉ देवकरण गुरावा थे। कार्यक्रम को अजाक के जिला उपाध्यक्ष रिखा राम तालणिया, तहसील कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बुनकर, प्रशासनिक अधिकारी इन्द्र चंद कांवलिया, मुरलीधर गाडगिल, सुमन सोगण,नायब तहसीलदार चुन्नी लाल मेघवाल,एसीबीईओ उमेश जाखड़, डिप्टी सीएमएचओ डॉ देवकरण गुरावा ने विचार व्यक्त किए। कार्य कारिणी का विस्तार करते हुए उमेश कुमार जाखड़ को सचिव, इन्द्र चंद कंवल को सचिव, विनोद कुमार सिसोदिया संयुक्त सचिव व मुरलीधर गाडगिलबीरबल राम सांसी को कार्य कारिणी सदस्य बनाया गया है। प्रमोद कुमारी पंकज कुमार, महेन्द्र कुमार, महेश कुमार, बाबुलाल मंडीवाल डॉ अभिषेक खारड़िया, मुरलीधर गाडगिल कोसदस्य व डॉ वीरेंद्र वर्मा संरक्षक सदस्य बनाया गया।कार्य क्रम में सुभाष ,सुरेंद्र मेघवाल ,सुनीता,आलड़िया, विनोद सोगण, अर्चना ,सुमन शीला ,शंकरलाल , राजेंद्र कुमार शुक्ला ने भाग लिया नन्दलाल झाझडिया,भोला राम इंदलिया, सुभाष महरिया, सुरेन्द्र इंदलिया, शंकरलाल बरोड़, राजेन्द्र सुढ़ा, बाबुलाल मंडीवाल, आदि ने बैठक में भाग लिया। कार्य क्रम का संचालन व्याख्याता शिवकुमार गाडगिल ने किया।