Posted inChuru News (चुरू समाचार)

भूतपूर्व सैनिकों के लिए रेलवे में गेटमैन की भर्ती

चूरू, भारतीय रेलवे में अहमदाबाद, राजकोट व भावनगर में गेटमैन के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह ने बताया कि 23 फरवरी 2024 को सवेरे 9ः30 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में गैटमैन की भर्ती का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए वेतन न्यूनतम 33000 रुपए प्रतिमाह है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपने समस्त दस्तावेज लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।