चूरू, जिले की गौशालाओं के लिए गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम-2016 (संशोधित 2021) के अंतर्गत वित्तीय सहायता आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।
केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य
संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुनील मेहरा ने बताया कि गौशाला प्रबंधन समितियां आवेदन गोपालन वेब पोर्टल पर ही करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
देरी पर नहीं मिलेगा लाभ
जिला गोपालन अधिकारी डॉ. बी.आर. बायल ने बताया कि अब तक जिले की गौशालाओं से केवल 11 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा –
“निर्धारित समय सीमा तक आवेदन अपलोड नहीं करने वाली गौशालाओं की पात्रता पर विचार नहीं किया जाएगा और उन्हें सहायता नहीं मिलेगी।”
तकनीकी सहायता उपलब्ध
पशुपालन विभाग ने जानकारी दी कि यदि आवेदन प्रक्रिया में कोई तकनीकी समस्या आती है तो गौशाला प्रबंधन समितियां कार्यालय समय में विभाग से संपर्क कर सकती हैं।