चूरू, खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र लाभार्थियों को स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने के लिए रसद विभाग ने एक और मौका दिया है। विभाग के गिव अप अभियान की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। डीएसओ साक्षी पुरी ने बताया कि अभियान में अब तक 2661 परिवारों के 11,880 लाभार्थियों ने स्वेच्छा से अपना नाम हटवा चुके हैं। इसके अलावा विभाग की तरफ से हर सप्ताह 20 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 160 लाभार्थियों को नोटिस जारी किए जा चुके है, जिनमें से 28 लाभार्थी सरकारी कर्मचारी हैं। विभाग इनके खिलाफ वसूली की भी कार्यवाही कर रहा है।
गिव-अप अभियान की अवधि 30 अप्रैल 2025 तक
