Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जीएनएम द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा 28 जुलाई से: चूरू में होगा आयोजन

GNM second year main exam from July 28: Will be held in Churu
GNM second year main exam from July 28: Will be held in Churu

चूरू, 27 जुलाई 2025 – राजस्थान नर्सिंग काउंसिल, जयपुर के निर्देशानुसार जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 28 जुलाई से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 31 जुलाई तक चूरू जिला मुख्यालय पर स्थित चूरू बालिका महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।

जीएनएम परीक्षा की तैयारियां पूरी

परीक्षा अधीक्षक बजरंग हर्षवाल ने बताया कि जिले के विभिन्न नर्सिंग स्कूलों से लगभग 298 प्रशिक्षणार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से पर्यवेक्षकों और उड़नदस्तों की व्यवस्था की गई है।

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

हर्षवाल ने परीक्षार्थियों को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं:

  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें: सभी छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं: प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा अनुमति पत्र, संस्था का परिचय पत्र और फोटो आईडी लाना होगा।
  • पूर्ण गणवेश में ही प्रवेश मिलेगा: बिना निर्धारित यूनिफॉर्म के किसी भी छात्रा को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम

इस बार परीक्षा को लेकर काउंसिल ने सख्त निगरानी की व्यवस्था की है। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी होगी, साथ ही उड़नदस्ते भी अचानक जांच के लिए पहुंच सकते हैं। नकल करते पाए जाने पर छात्राओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

छात्राओं के लिए सलाह: तनावमुक्त रहकर दें परीक्षा

परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए विशेषज्ञों ने छात्राओं को कुछ सुझाव दिए हैं:

  • रिवीजन पर ध्यान दें: अंतिम समय में नए टॉपिक्स पढ़ने के बजाय जो पढ़ा है, उसे दोहराएं।
  • स्वास्थ्य का ध्यान रखें: पर्याप्त नींद लें और हल्का-फुल्का आहार खाएं।
  • समय प्रबंधन: परीक्षा हॉल में प्रश्नों को हल करते समय समय का सही उपयोग करें।

परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचे?

चूरू बालिका महाविद्यालय, पुरानी सड़क पर स्थित है। छात्राएं ऑटो, बस या निजी वाहन से केंद्र तक पहुंच सकती हैं। हालांकि, ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए थोड़ा जल्दी निकलने की सलाह दी जाती है।