Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरकार ने किया अनुदान राशि का भुगतान

किसानों को शीघ्र मिलेंगे रबी 2023-24 के बीमा क्लेम

चूरू, रबी 2023-24 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम शीघ्र ही पात्र किसानों को उपलब्ध होंगे। संयुक्त निदेशक कृषि डॉ जगदेव सिंह ने बताया कि योजना में किसानों द्वारा कुल 7.01 लाख हैक्टर फसलों के लिए कुल 6.79 लाख आवेदन कर फसलों का बीमा करवाया गया था। फसल कटाई प्रयोग के आधार पर किसानों को देय फसल बीमा के क्लेम लम्बित थे। राज्य सरकार द्वारा बीमा कम्पनी को देय अनुदान राशि का पूर्ण भुगतान कर दिया है। रबी 2023-24 के फसल कटाई प्रयोग के आधार पर लगभग 160 करोड़ रुपए के देय क्लेम का किसानों को भुगतान किया जा रहा है। आगामी कुछ दिनों में ही किसानों को रबी 2023-24 के क्लेम का भुगतान होने की आशा है। रिलायन्स जनरल ईन्श्योरेन्स कम्पनी को किसानों के क्लेम जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है।