Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अटल युवा प्रेरकों में राजीव गांधी युवा मित्रों को भी शामिल करे सरकार – चौहान

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] . चूरू जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के पास विचारगोष्ठी में ,चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत सरकार द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं को प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने के लिए राजीव गांधी युवा मित्रों को इंटर्न के तौर पर लगाया था। इन युवा मित्रों ने अच्छा काम किया और योजनाओं के बारे में आमजन जागरुक हुआ। महंगाई राहत कैंपों में भी इनकी सेवाएं सराहनीय रहीं। भाजपा सरकार ने आते ही अकारण ही इनकी सेवाएं समाप्त कर दीं।पूर्व सरकार ने राजीव गांधी के नाम से योजना बनाई थी जिस पर आपको आपत्ति थी। अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर राज्य सरकार अटल प्रेरकों की भर्ती कर रही है जिनका काम भी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का रहेगा। हमें इस पर कोई ऐतराज नहीं है। चौहान ने कहा युवा बेरोजगारो के साथ सरकार भेदभाव ना करे ,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इन युवा मित्रों को राहत देते हुए इस प्रेरक भर्ती में इन युवा मित्रों को समायोजित करना चाहिए जिससे बेरोजगारी के इस भीषण दौर में इन युवाओं को राहत मिल सके। इस अवसर पर अरविन्द भाम्भू ,युवा नेता आरिफ़ पिथिसर ,ताराचन्द करनपुरा, शक़ील अहमद ,रजब अली, आदि ने यह मांग रखी ।