Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

बस की टक्कर से बाइक सवार गवर्नमेंट टीचर की मौत

चूरू से तारानगर जाते समय भैंरूसर और सहजूसर के बीच हुआ हादसा

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में भैंरूसर और सहजूसर के बीच बुधवार रात निजी बस की टक्कर से बाइक सवार गवर्नमेंट टीचर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। दूधवाखारा पुलिस ने शव को दूधवाखारा पीएचसी में रखवाया। पुलिस ने गुरुवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल सहरिया ने बताया कि झाझसर कांधराण निवासी श्रीचंद मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसके बड़े भाई वीरूराम मेघवाल (50) तारानगर की संस्कृत स्कूल में टीचर थे, जो बुधवार रात चूरू से बाइक पर तारानगर जा रहे थे। तारानगर रोड पर गांव भैंरूसर व सहजूसर के बीच गांव भोलूसर के पास निजी बस के ड्राइवर ने गफलत व लापरवाही से बस चलाकर बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में वीरूराम मेघवाल के सिर में गंभीर चोट होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। वहीं, शव को दूधवाखारा पीएचसी में रखवाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।