Posted inChuru News (चुरू समाचार)

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 03 अगस्त को

चूरू, जिले में अगस्त माह के प्रथम गुरुवार, 03 अगस्त को सवेरे 11 बजे प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी तथा परिवादियों की परिवेदनाओं का संतुष्टिप्रद निस्तारण किया जाएगा। प्रशासनिक सुधार विभाग (लोक सेवाएं) के सहायक निदेशक सक्षम गोयल (आई.ए.एस.) ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में त्रि-स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने त्रि-स्तरीय जन सुनवाई के अन्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर, द्वितीय गुरुवार को उपखण्ड स्तर पर तथा तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जन सुनवाई का आयोजन करना निर्धारित किया है।