Posted inChuru News (चुरू समाचार)

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 05 अक्टूबर को

चूरू, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गुरूवार, 05 अक्टूबर को सवेरे 11 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी। लोक सेवाएं सहायक निदेशक सक्षम गोयल आईएएस ने बताया कि मुख्य सचिव उषा शर्मा राज्य स्तर से ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की मॉनिटरिंग करेंगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने, प्राप्त प्रकरणों को 3 दिवस में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने सहित समुचित निर्देश दिए हैं।