चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार गुरुवार, 03 अप्रैल को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई आयोजन को लेकर समुचित निर्देश दिए हैं। एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय जनसुनवाई के क्रम में अप्रैल माह के प्रथम गुरुवार, 03 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, द्वितीय गुरुवार को राजकीय अवकाश होने की स्थिति में बुधवार, 09 अप्रैल को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई तथा तृतीय गुरुवार, 17 अप्रैल को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। मुख्य सचिव द्वारा वीसी के जरिए राज्य स्तर से पर्यवेक्षण किया जाएगा।
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
