Posted inChuru News (चुरू समाचार)

गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आगाज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारत विकास परिषद् ,शाखा- रतनगढ़ द्वारा स्थानीय श्री दुर्गाप्रसाद धानुका बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आगाज किया गया । भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने वन्दे मातरम् गीत का गायन किया। प्रान्तीय उपाध्यक्ष वासुदेव चाकलान ने परिषद् की रीति – नीति पर प्रकाश डालते हुए परिषद् द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए प्रकल्प प्रभारी राजेंद्र सिंह बीदावत ने गुरूजनों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली अनिता वर्मा, मधुबाला एवं शिवलाल रैगर का दुपट्टा व शाॅल ओढ़ाकर व श्रीफल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर वंदन किया गया। अपनी – अपनी कक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्राओं लतिका,कोमल,व एकता को दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया। सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय ने शपथ दिलाई व किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आग्रह किया। संरक्षक विनोद वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शुकदेव सांखोलिया , पवन महर्षि , नरेंद्र चौमाल, ताराचंद महर्षि सहित विद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सुनील महर्षि ने किया।