Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

कार और बाइक की भीषण भिड़ंत

एनएच 52 पर श्योपुरा गांव के पास हुआ हादसा

सादुलपुर,(कृष्ण फगेड़िया) नेशनल हाईवे एनएच 52 पर कार और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि सादुलपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम सुरतपुरा के मृतक जसवंत व जगविंदर झूंपा से अपने गांव सुरतपुरा लौट रहे थे। तभी सोपुरा गांव के सामने से आ रही वेगनआर   व बाइक में भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सादुलपुर के राजकीय अस्पताल में लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सादुलपुर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोपा दिया।