Posted inChuru News (चुरू समाचार)

हज के पावन अवसर पर देश की तरक्की और अमन-चैन की दुआ करें- राजेन्द्र राठौड़

ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज मन्त्री राजेन्द्र राठौड़ चूरू दौरे पर रहे। इस दौरान मन्त्री राठौड़ ने जिला मुख्यालय स्तिथ तेलियों की बाड़ी में आयोजित हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम में शिरकत की। राजस्थान हज कमेटी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में चूरू जिले से हज को जाने वाले 152 यात्रियों का टीकाकरण किया गया तथा पंचायतीराज मन्त्री राजेन्द्र राठौड़ ने सभी का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में मंत्री राठौड़ ने हज यात्रियों से कहा है कि वे हज के पावन अवसर पर देश की तरक्की और अमन-चैन की दुआ करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक धर्म नेक काम करने और दूसरों की भलाई करने की सीख देता है। इसलिये जरूरी है कि हर व्यक्ति अपने-अपने धर्म की शिक्षाओं को अपने जीवन में सही अर्थों में उतारे तभी मनुष्य और मानव समाज शांति और प्रगति की राह पर तेजी से अग्रसर हो सकेगा।