Posted inChuru News (चुरू समाचार)

हनुमान ने किया अहिरावण का वध, बचाए राम लक्ष्मण के प्राण

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू रोड़ स्थित चौथूराम शिवभगवान कम्मा के नोहरे में चल रही जनता रामलीला कमेटी के रंगमंच पर शुक्रवार की रात कुंभकरण वध, अहिरावण वध एवं हनुमान मकरध्वज संवाद ने दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। कुंभकरण को जगाने के दृश्य ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं हनुमान मकर ध्वज एवं हनुमान अहिरावण संवाद ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। अहिरावण ने वेश बदलकर राम-लक्ष्मण को चुराया तथा कामद देवी की भेंट चढ़ाने से पूर्व ही हनुमान ने अहिरावण का वध कर राम-लक्ष्मण को छुड़ाया। कमेटी के निदेशक नंदलाल दायमा ने बताया कि राम का अभिनय कमल महर्षि, लक्ष्मण का राकेश कम्मा, हनुमान का विशाल जांगिड़, रावण का मयंक ताम्रायत, कुंभकरण का ओमप्रकाश, मकरध्वज का चंदन भार्गव तथा अहिरावण का अभिनय संजय सोनी ने किया। लीला का संचालन लीला का संचालन प्रदीप कुमार ने किया।