चूरू। निकटवर्ती गांव ढाढर की पीएचसी में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी और बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत ने किया।
160 मरीजों को लाभ
शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच कर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परामर्श और दवाइयां दीं।
- दंत चिकित्सक डॉ. मनफूल सिंह कस्वां
- ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शिवम
- नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण
- प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरन्नुम
इन विशेषज्ञों ने मिलकर करीब 160 रोगियों को परामर्श और दवा उपलब्ध करवाई।
पोषण किट का वितरण
निक्षय मित्र ईशराराम कस्वां ने जरूरतमंदों को पोषण किट वितरित किए।
समिति और ग्रामीणों की मौजूदगी
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष यादराम कस्वां, सूबेदार हरिश्चन्द्र, सुखाराम स्वामी, संपत सिंह, शीशपाल खारड़िया, मास्टर अयूब खान राणासर सहित पीएचसी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
चिकित्सकों का सहयोग
शिविर में डॉ. राहुल कारेल, डॉ. अमित प्रजापत और डॉ. लोकेश कारेल ने भी सक्रिय सहयोग दिया।