Posted inChuru News (चुरू समाचार)

श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज परियोजना मे कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए अधिशाषी अभियन्ता आर. डी. गर्ग के निर्देशन मे व एलएन्डटी कम्पनी के पी एम बृजेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे 3.8 एम एल डी एसटीपी पर श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया lडॉक्टर जुबेर खां द्वारा श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमे बी पी, वजन , व श्रमिकों से स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श दिया गया l जन सहभागिता इकाई के प्रवीण सिंह राठौड़ द्वारा श्रमिकों को मौसमी बीमारी से बचाव के बारे मे बताया lकम्पनी के सुरक्षा प्रभारी अब्बास खां द्वारा कार्य के दौरान सुरक्षा का महत्व बताया व श्रमिकों को मास्क वितरण किये गए l 50 के लगभग श्रमिकों की जांच की गईl कार्यक्रम का संचालन मनीष शर्मा ने किया l प्रवीण सिंह राठौड़ आरयूआईडीपी रतनगढ़ ने जानकारी दी।