Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

ट्रक बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत, पांच की मौत

18 घायल गंभीर को किया गंभीर स्थिति में रेफर

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] भानपुरा थाना अंतर्गत मेगा हाईवे पर गांव साडासर व सावर के बीच गुरूवार को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 18 घायल हो गए। 8 घायलों को राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति होने पर हाई सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार बोलेरो व ट्रक की इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने सभी को बाहर निकालते हुए निजी गाड़ियों की सहायता से सरदारशहर राजकीय अस्पताल में भेजा गया है। एसडीएम हरिसिंह ने बताया कि राजासर पंवरान रायका की ढाणी के एक ही परिवार के एक ही बोलेरो में महिलाओं व बच्चों सहित 23 सदस्य बोलेरो गाड़ी से अपने गांव से पल्लू के बीरमसर गांव में केसरो जी महाराज के धोक लगाकर वापस आ रहे थे।इस दौरान सरदारशहर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने सामने से गाड़ी के टक्कर मार दी। जिसके कारण मौके पर ही तीन महिला एक पुरूष सहित एक छोटी बच्ची की मौत हो गई। मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। हादसे की सूचना पर सरकारी अस्पताल में भाजपा, कांग्रेस व आरएलपी के कार्यकर्ता सहित बड़े नेताओं की भीड़ जूट गई है। आठ को किया रैफर, पांच की मौत, अस्पताल में 10 का इलाज जारी, 8 रेफर सड़क हादसे में पुजा 7 पुत्री गोपाराम राईका, आईना 12 पुरखाराम, सरीता 15 निराणाराम, आरूषी 12 पुत्री भगवताराम, राधा 30 पत्नी लादूराम, दताराम, देवकी, पप्पू देवी पत्नी प्रेम सिंह आदि को रैफर किया है। इसी दौरान कानाराम पुत्र देवीलाल 7, मोतीराम 7, राहूल 8 पुत्र गौरीशंकर, संदीप पुत्र प्रेमचंद, बिमला पत्नी गौरीशंकर, पुरखराम पुत्र गोपाराम, मोडूराम पुत्र निराणाराम सहित अन्य का सरदारशहर अस्पताल में इलाज जारी है। इतनी बड़ी घटना होने पर 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कमी देखी गई। लोगों ने प्रशासन से 108 एंबुलेंस की अलग से व्यवस्था करवाने को लेकर मांग की गई। सड़क हादसे में पांच की हुई मौत गांव राजासर पांवरान के एक ही परिवार के रायका की ढाणी निवासी कमली देवी पत्नी भगवताराम राइका उम्र 55 अन्नाराम पुत्र रतनाराम राइका उम्र 35 साल, संतोष पत्नी तूगनाराम उम्र 35 साल, मोनिका पत्नी ओमप्रकाश रायका उम्र 10 साल, सरोज पत्नी देवीलाल रायका उम्र 28 साल सभी मृतक एक ही परिवार के बोलेरो में सवार होकर माताजी के धोक लगाकर वापस गांव आ रहे थे। इतने बड़े भीषण सड़क हादसे की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।