Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

हाई टेंशन लाइन का करंट दौड़ा, घरों में करंट लगने से एक विवाहिता की हुई मौत

पीहर पक्ष ने लगाया प्रताड़ित करने और दहेज के लिए हत्या करने का आरोप

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ]सरदारशहर के आशासर में हाईटेंशन लाइन का करंट अचानक घरों में दौड़ने से एक विवाहिता की मौत हो गई। शनिवार को तहसील के आशासर में बनी ढाणी में अचानक हाइटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया। करंट लगने से ढाणी में एक विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गईं। सुनीता उम्र 32 साल पत्नी राजेन्द्र मेघवाल खेत में बनी ढाणी में करंट लगने से झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतका तारानगर की रहने वाली थी , और अलग घर में रहती थी। पीहर पक्ष ने लगाया प्रताड़ित करने और दहेज के लिए हत्या करने का आरोप। सुनीता के पीहर पक्ष तारानगर वालों ने सुनीता के ससुराल वालों पर उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने तथा पैसे नहीं देने पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया है।