सुराणा बोले – जनहित संरक्षण हो, समाज में सकारात्मक माहौल बने
चूरू, – हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र में पत्रकार संघ व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने पत्रकारिता की चुनौतियों और समाज में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कलक्टर सुराणा ने कहा –
“पत्रकारिता से समाज में अच्छा माहौल बने और जनहितों का संरक्षण हो। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। निष्पक्ष, सटीक और जनहितैषी रिपोर्टिंग लोकतंत्र की मजबूती की आधारशिला है।”
उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज के डिजिटल युग तक समाज में चेतना जागृत की है। स्वाध्याय की आदत डालकर नए कानून, रिपोर्ट्स और नीतियों की जानकारी रखें, ताकि समाज में सकारात्मक माहौल बना रहे।
तकनीक और चुनौतियां
कलक्टर सुराणा ने कहा कि आज तकनीक ने सूचना के संप्रेषण को सरल कर दिया है, लेकिन इसके साथ नई चुनौतियां भी आ रही हैं। मीडिया को अपनी साख बनाए रखने के लिए ईमानदारी, पारदर्शिता और मेहनत से काम करना होगा।
उन्होंने पत्रकारों को भूखंड आवंटन और प्रेस क्लब भवन निर्माण के अनुरोध पर भी सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पीडीयू मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एमएम पुकार ने कहा कि –
“पत्रकारिता समाज का आईना है। सकारात्मक खबरों को भी प्रमुखता दी जानी चाहिए।”
वरिष्ठ पत्रकारों ने भी रखे विचार
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र शर्मा, देवराज लाटा, गिरधारी सैनी ने पत्रकारिता की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर बल दिया।
वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्रकारों की एकजुटता और पत्रकारिता के संरक्षण की आवश्यकता बताई।
डीडीपीआर कुमार अजय ने कहा कि चूरू जिले का पत्रकारिता में ऐतिहासिक योगदान रहा है। उन्होंने युवा पत्रकारों से भाषा और कंटेंट में निपुणता बढ़ाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए आरजेएचएस योजना की भी जानकारी दी।
राजलदेसर युवा विकास समिति ने सूचना केन्द्र को प्रिंटर भेंट करने की घोषणा की। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।