Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

अज्ञात कारणों से लगी आग में जला आशियाना

तीन मवेशी जले जिंदा, 70 हजार रुपए भी हुए राख

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ तहसील के गांव आबड़सर के पास एक खेत में बना आशियाना आग की भेंट चढ़ गया। घटना में तीन मबेशी जिंदा जल गए। घटना को लेकर पीड़ित ने राजलदेसर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि आबड़सर के पास बुद्धाराम नायक की ढाणी में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली और सब कुछ जलकर राख हो गया। घटना में तीन बकरियां जिंदा जल गई। वहीं दो झोपड़े, एक छपरा 70 हजार नकदी, सोने-चांदी के आभूषण सहित घरेलू सामान व अनाज जल गया। पुलिस ने बुद्धाराम की रिपोर्ट पर रपट दर्ज की है।