Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

कार व बाइक की जबरदस्त भिडंत

बाइक पर सवार दो जनों की मौके पर ही मौत, एक घायल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में मंगलवार की रात को गनोड़ा रोड के पास कार और बाइक की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर भायल हो गया। जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर लाडनूं की तरफ से आ रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। हादसे में बाबूलाल (25) पुत्र रामचंद्र मेघवाल व रामनिवास (22) पुत्र थानाराम मेघवाल निवासी बनियाबास गोपालपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोपाल (28) पुत्र भागीरथ मेघवाल गंभीर घायल हो गया। घायल को सीकर रेफर कर दिया। दोनों मृतक सहित घायल मजदूर थे। ये लाडनूं में किसी ठेकेदार से मिलकर वापस अपने गांव गोपालपुरा जा रहे थे।मृतकों के शव सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाये गए हैं। मौके पर हारे का सहारे की टीम के सयोजक श्याम स्वर्णकार ने पहुंचकर मृतकों के शव एम्बुलेंस की सहायता से सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया अस्पताल में पहुंचाए हैं।