चूरू के चिंकारा शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने 2025 की केंद्रीय विद्यालय रीजनल स्पोर्ट्स मीट में शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में वर्णिका तिवारी ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि वर्षा सैनी और आयुष कपूरवान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक प्राप्त किए। प्रतियोगिता 4 से 26 अप्रैल तक जयपुर में आयोजित की गई थी।
पदक विजेताओं का स्वागत
चूरू लौटने पर, खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रेंज में उनका स्वागत करते हुए एक भावुक क्षण आया, जब पदक विजेताओं ने अपने कोच कर्णवीर सिंह को धन्यवाद देते हुए उन्हें अपने पदक पहनाए। कर्णवीर सिंह ने अपनी टीम की मेहनत को सराहते हुए उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
कोच कर्णवीर सिंह का कहना
कोच कर्णवीर सिंह ने बताया,
“वर्णिका तिवारी ने स्वर्ण पदक जीता, आयुष कपूरवान और वर्षा सैनी ने रजत पदक हासिल किया, यह सभी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उनका भविष्य उज्जवल है।”
अन्य खिलाड़ियों का भी था शानदार प्रदर्शन
इसके अतिरिक्त, हार्दिका रणवां और निश्चय राठौड़ ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया और अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया। इन खिलाड़ियों ने भी रेंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो भविष्य में और बड़ी सफलता की ओर इशारा करता है।
खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ
कोच कर्णवीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि देश और प्रदेश का नाम रोशन करना है।”