Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

कमरे की छत गिरने से पति की मौत, पत्नी घायल दो मासूमों को भी लगी चोट

आधी रात को सोते समय टूटकर गिरी पट्टियां

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] कमरे की छत गिरने से कमरे में सो रहे पति की मौत हो गई। पत्नी व दो बच्चे गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद परिवार के लोगों ने घायलों को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 15 में मंगलवार देर रात हुई।एसआई रामप्रताप ने बताया कि वार्ड 15 निवासी मोहम्मद मुंशी काजी ने बताया कि उसका बेटा शरीफ (30) अपनी पत्नी रूकसार (28) और अपने दो बच्चों चार महीने की बेटी मन्नत और बेटे अंशु (5) के साथ मंगलवार रात घर के कमरे में सो रहे थे। रात करीब दो ढाई बजे मानसून के चलते घर के एक कमरे की छत की पट्टियां टूटकर कमरे में सो रहे शरीफ, रूकसार और उसके दो बच्चों पर गिर गई। चीखने की आवाज आने पर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर ने शरीफ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ज्यादा घायल रूकसार का इलाज शुरू किया। मन्नत और अंशु को इलाज के बाद घर भेज दिया।हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी और घटनास्थल मौका मुआयना किया है। साथ ही रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।अस्पताल में परिवार के लोगों ने बताया कि शरीफ अपने पिता के इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है जो शादीशुदा है। बुजुर्ग पिता सहित परिवार की जिम्मेदारी शरीफ के कंधों पर थी। शरीफ कंस्ट्रक्शन लाइन में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था।