Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अवैध निर्माण की शिकायत पर जांच के आदेश

Rajladesar illegal construction complaint investigated after collector order

राजलदेसर (चूरू)। राजलदेसर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड सं. 3 में निजी जमीन पर अवैध रूप से दुकानों के निर्माण की शिकायत पर जिला सर्तकता समिति की बैठक में गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। समिति अध्यक्ष व जिला कलेक्टर डॉ. अभिषेक सुराणा ने अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका राजलदेसर को तीन दिन में कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश दिए हैं।


क्या है पूरा मामला ?

शिकायतकर्ता दीनदयाल सोनी पुत्र राधेश्याम, निवासी रतनगढ़, ने आरोप लगाया है कि उनकी खरीदशुदा जमीन (वार्ड 3, आथुणा कुएं के पास) पर पारीक सेवा समिति के मंत्री मंगलचंद पाण्डिया और भागीरथ पारीक सहित अन्य व्यक्तियों ने बिना अनुमति के छह दुकानों का अवैध निर्माण करवा लिया।


नगरपालिका से नहीं मिली मदद

दीनदयाल का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार नगरपालिका को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे निराश होकर उन्होंने जिला कलेक्टर से शिकायत की।

उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अधिशासी अधिकारी कुंदन दैथा के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिला कलेक्टर से प्राप्त पत्र के आधार पर कार्यवाही की जाएगी


शिकायतकर्ता का पक्ष

दीनदयाल सोनी ने कहा—

“हमारी खरीदी गई जमीन पर जबरन कब्जा कर दुकानों का निर्माण किया गया। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। अब कलेक्टर के हस्तक्षेप से उम्मीद जगी है। यदि तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा।”


प्रशासनिक जवाबदेही तय

अधिशासी अधिकारी कुंदन दैथा ने भरोसा दिलाया कि

“जिला कलेक्टर से प्राप्त निर्देशों के तहत अवैध निर्माण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।”


आगे की कार्रवाई पर नजर

अब देखना होगा कि नगरपालिका राजलदेसर अवैध निर्माण पर क्या कदम उठाती है। यदि निर्धारित समयावधि में समाधान नहीं होता, तो यह मामला और तूल पकड़ सकता है।


रिपोर्ट: सुभाष प्रजापत, शेखावाटी लाइव