भानीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई, पंजाब के दो युवक दबोचे गए
सरदारशहर (चूरू)। भानीपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किए। इस मामले में पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
ऑल्टो कार के फाटक में छुपाया गया माल
थानाधिकारी राय सिंह सुथार ने बताया कि पुलिस टीम ने संदिग्ध ऑल्टो कार को रोककर तलाशी ली। जांच में कार के फाटक में विशेष तरीके से छिपाकर रखे गए 40 किलो मादक पदार्थ बरामद हुए। जब्त किए गए नशे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
पंजाब से जुड़ा है तस्करी नेटवर्क
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह नेटवर्क पंजाब से राजस्थान होते हुए अन्य राज्यों तक फैला हुआ है।