Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 236 पव्वे जब्त

Churu police seized illegal liquor bottles near Buntiya village checkpoint

चूरू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्करी पर कसा शिकंजा

चूरू, जिले की सदर पुलिस ने गांव बूंटिया के पास नाकाबंदी के दौरान एक अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 236 पव्वे देशी शराब जब्त की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, टेंपो से मिली शराब

हैड कॉन्स्टेबल धापी देवी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनएच स्थित एक होटल से बूंटिया की ओर शराब की तस्करी की जा रही है। टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर थ्री व्हीलर टेंपो को रोका।

“जांच में दो कट्टों से 236 पव्वे शराब मिले। किसी के पास लाइसेंस नहीं था।”
धापी देवी, हैड कॉन्स्टेबल, सदर थाना

आरोपी और उनके खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  • सुनील मेघवाल (29) निवासी बूंटिया
  • मोहर सिंह (39)
  • सुरेंद्र जाट (38)

इन सभी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शराब व टेंपो जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।