Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: चूरू में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, ₹7.32 लाख वसूले

Churu mining department seizes vehicles, recovers 7.32 lakh penalty

चूरू, खनन विभाग की टीम ने जिले में अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹7.32 लाख की शास्ति वसूली की है। यह कार्रवाई सोमवार और मंगलवार को संयुक्त रूप से की गई।

कैसे हुई कार्रवाई

सहायक खनि अभियंता नौरंगलाल मेघवाल ने बताया कि खनन विभाग कार्यालय के खनि कार्यदेशक मंगना राम मिर्धा ने बॉर्डर होम गार्ड के जवानों के साथ अभियान चलाया। इस दौरान खनिज सिलिका सेंड के 6 वाहन रवन्ना से अधिक खनिज ले जाते हुए पकड़े गए।

वाहनों पर कार्रवाई

  • 2 वाहन – भानीपुरा पुलिस थाना में खड़े करवाए गए
  • 4 वाहन – राजलदेसर पुलिस थाना में खड़े करवाए गए

वाहनों के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया और कुल ₹7.32 लाख की शास्ति राशि वसूली गई।

कार्रवाई जारी रहेगी

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।