चूरू, Anti Gangster Task Force की सटीक सूचना पर सदर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात चूरू-रामसरा रोड पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने रतनगढ़ निवासी 24 वर्षीय सोयल को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
सूचना पर गठित हुई पुलिस टीम
सदर थाना के हैड कांस्टेबल राकेश कुमार लंबोरिया ने बताया कि बुधवार देर रात एजीटीएफ से सूचना मिली थी कि चूरू-रामसरा रोड पर एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को घेराबंदी कर काबू में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की गई।
आरोपी रतनगढ़ निवासी सोयल गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से हथियार जब्त कर युवक की पहचान रतनगढ़ निवासी सोयल (उम्र 24 वर्ष) के रूप में की। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह हथियार कहां से लाया और किस उद्देश्य से रखे हुए था।
मामला दर्ज, जांच एएसआई सैनी के सुपुर्द
सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच एएसआई गिरधारीलाल सैनी कर रहे हैं।
कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार लंबोरिया, कांस्टेबल नवीन कुमार सांगवान, सरजीत सिंह और धर्मेंद्र शामिल थे।