Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर कच्चा बस स्टैंड पर अवैध ठेलों पर कार्रवाई, 2 दिन की मोहलत

यातायात अव्यवस्था के बाद नगर परिषद सख्त, ठेले हटाने पहुंचे सभापति
Municipal action on illegal stalls at Sardarshahar bus stand | कच्चा बस स्टैंड पर अवैध ठेलों पर नगर परिषद की कार्रवाई

Overview:

सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड पर अवैध और अव्यवस्थित ठेलों को लेकर नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू की। विरोध के बाद ठेले हटाने के लिए दो दिन की मोहलत दी गई।

सरदारशहर, जगदीश लाटा। सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड क्षेत्र में लंबे समय से अवैध ठेले, यातायात जाम, और अव्यवस्थित पार्किंग जैसी समस्याएं सामने आ रही थीं। इन शिकायतों के बाद अब नगर परिषद ने सख्त रुख अपनाया है।

सभापति के नेतृत्व में कार्रवाई

नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी परिषद की टीम के साथ कच्चा बस स्टैंड पहुंचे और अव्यवस्थित ठेलों पर कार्रवाई शुरू करवाई। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, ठेले मालिकों और आम लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।

लिस्ट से बाहर ठेलों पर होगी कार्रवाई

सभापति ने मौके पर स्पष्ट कहा: व्यवस्था बनाए रखने के लिए केवल नगर परिषद की लिस्ट में शामिल ठेले ही लगाए जा सकेंगे। इसके अलावा सभी ठेलों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि जो ठेले बंद पड़े हैं, उन्हें तत्काल हटाया जा रहा है।

देर रात तक चला विरोध

देर रात शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान ठेले मालिकों ने जोरदार विरोध किया, काफी समय तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

लगातार विरोध के बाद अंततः प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए ठेले हटाने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दे दिया।

नगर परिषद का संदेश

नगर परिषद का कहना है कि बस स्टैंड क्षेत्र में यातायात सुचारू रखना और आमजन की सुरक्षा प्राथमिकता है। निर्धारित समय के बाद अवैध ठेलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shekhawati Live आपके लिए लाता है सरदारशहर, चूरू और शेखावाटी की हर स्थानीय खबर, सबसे पहले और भरोसेमंद।